सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बात पते की। चार सलाह जो आप की जिंदगी में सबसे ज्यादा जरूरी है।

चार एसी बाते जो आप की जिंदगी में आप को कभी नहीं भूलना चाहिए। जानने की कोशिश करते है वो बाते ...... 
1।    अपने हर दिन को एक योजना बना के आगे बढ़े::::

जैसा की हमने कहा है की अपने हर दिन को एक योजना बना के आगे बढ़ाना चाहिए और उस योजना के बीच कोई भी व्यक्ति आए तो उन्हें मना करिए और कहिए की मेरा टाइम किसी और के लिए हैं     
चाहे कोई भी हो आप अपने जीवन के टाइम को समझिए और अपना टाइम अपने क्लोजेस्ट ब्लड ग्रुप के लोगो को छोड़ कर किसी को न दे और अपने फ्यूचर में योजनाएं बनाए और उस योजना को आगे बढ़ाए फिर देखिए आप एक दिन एक सफल आदमी के रूप में सामने आयेंगे।     
2।   दूसरी बात यह ही की आप आपने जीवन में डिसीजन लीजिए 
चाहे कोई भी स्थिति क्यू ना हो आप आपने डेसिजन खुद लिजिए और उस योजना के बीच कोई भी व्यक्ति आय उसे हटा दीजिए वरना आप के डेसीजन कोई दूसरा आदमी लेगा और आप अपने लक्ष्य से हट जाएंगे
मान लिजिए आप आपने ऑफिस में वर्क करते है और आप की ऑफिस छोटी पढ़ रही है और आप उसे हटाने का डिसीजन नही ले रहे तो ये आप के फेलियर होने का प्रमुख कारण है इसीलिए आप हमेशा डिसीजन लीजिए चाहे डिसीजन गलत हो या सही।     
3।   तीसरी सबसे बड़ी बात यह है कि उन लोगो से कभी सलाह मत करना जिन्होने अपने जीवन मे कभी कोई उपलब्धि हासिल ना किया हो

यह सबसे जरूरी बात है की उन लोगो से कभी सलाह मत करना जिन्होने अपने जीवन मे कभी कोई उपलब्धि हासिल ना किया हो या तो
उनसे सलाह लेना जो सफल हुए हो या जो असफल हुए हैं क्योंकि
सफलता प्राप्त करने वाला शख्स यह बताएगा की जिंदगी में सफलता कैसे मिलेगी और असफलता 
पाने वाला शख्स यह बताएगा कि ये - ये गलती मत करना तो तुम्हे सफलता जरूर मिलेगी लेकिन जो इन दोनो में भी नही है ना तो सफल और ना ही असफल तो उससे सलाह कभी नहीं लेनी चाहिए।  वो हमेशा आप को निगेटिव ही बोलेगा वो ये कभी नही बोलेगा की तुम आगे बढ़ो.
4। चौथी सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है की आप हमेशा आपने माता-पिता का सम्मान करें
चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों ना हो , चाहे आप का बिजनेस अच्छा चल रहा हो,या फिर बिजनेस बुरा चल रहा हो,या फिर वो आप से या आप के काम से खुश नहीं हो फिर भी आप उनका सम्मान करे, क्योंकि अगर आप सम्मान नही करते है तो कोई  भी दूसरा सम्मान क्यूं देगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज का सुविचार। असली रोशनी उसी में है जब आप....

असली रौशनी उसी में है जब आप किसी और के जिंदगी के अंधेरे में उजाला ला सकें।  असली त्यौहार वही है जब आप किसी और की जिंदगी संभाल सके।  और असली खुशी वही है जो आप किसी को  खुश कर सके जीते तो जानवर भी है  जिंदगी लेकिन असली जिंदगी वही है जिसमें आपका कुछ उद्देश्य और दूसरों की भलाई छुपी हो।  अगर आपकी बात से कोई एक व्यक्ति तक  के चेहरे पर मुस्कान भी आती है तो मान लीजिए   कि आप उन लाखों लोगों में से एक हैं जो कोई एक लाख में होता है।  

क्या आपको पता है भारत की भूगोल के बारे में। जानिए भारत का भूगोल और उससे जुड़ी सभी बातें।

चलिए दोस्तों आज हम भारत के भूगोल के बारे में जानते हैं कि भारत का विस्तार कितना है,भारत का क्षेत्रफल कितना है भारत की समुद्री रेखा तथा तटीय  रेखा इन सभी  के बारे में चर्चा करेंगे इस थीम में।  * भारत, उत्तरी गोलार्ध में स्थित क्षेत्रफल के हिसाब से विश्व का सातवां बड़ा देश है जिसका  अक्षांशीय और देशांतरीय विस्तार क्रमशः 8अंश 4 से  37अंश 6 तक है।    * भारत का कुल क्षेत्रफल 32 लाख 87 हजार 263 वर्ग किलोमीटर है एवं उत्तर से दक्षिण में इसका विस्तार 3214 किलोमीटर  जबकि पूर्व से पश्चिम में भारत 2933 किलोमीटर तक फैला है क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है जबकि सिक्किम सबसे छोटा राज्य है।  * भारत विश्व के कुल क्षेत्रफल का 2.43 % जबकि इसकी जनसंख्या संपूर्ण विश्व की जनसंख्या की 17.5% है।  *  भारत के समुद्र तट की लंबाई 7516.6 किलोमीटर है जबकि मुख्य भूमि की तटीय लंबाई 6100 किलोमीटर है, भारतीय राज्यों में गुजरात राज्य की तट रेखा सर्वाधिक लंबी 1600 किमी है भारत के कुल 9 राज्य  समुद्री तट रेखा से...

chadkya suvichar