चार एसी बाते जो आप की जिंदगी में आप को कभी नहीं भूलना चाहिए। जानने की कोशिश करते है वो बाते ......
1। अपने हर दिन को एक योजना बना के आगे बढ़े::::
जैसा की हमने कहा है की अपने हर दिन को एक योजना बना के आगे बढ़ाना चाहिए और उस योजना के बीच कोई भी व्यक्ति आए तो उन्हें मना करिए और कहिए की मेरा टाइम किसी और के लिए हैं
चाहे कोई भी हो आप अपने जीवन के टाइम को समझिए और अपना टाइम अपने क्लोजेस्ट ब्लड ग्रुप के लोगो को छोड़ कर किसी को न दे और अपने फ्यूचर में योजनाएं बनाए और उस योजना को आगे बढ़ाए फिर देखिए आप एक दिन एक सफल आदमी के रूप में सामने आयेंगे।
2। दूसरी बात यह ही की आप आपने जीवन में डिसीजन लीजिए
चाहे कोई भी स्थिति क्यू ना हो आप आपने डेसिजन खुद लिजिए और उस योजना के बीच कोई भी व्यक्ति आय उसे हटा दीजिए वरना आप के डेसीजन कोई दूसरा आदमी लेगा और आप अपने लक्ष्य से हट जाएंगे
मान लिजिए आप आपने ऑफिस में वर्क करते है और आप की ऑफिस छोटी पढ़ रही है और आप उसे हटाने का डिसीजन नही ले रहे तो ये आप के फेलियर होने का प्रमुख कारण है इसीलिए आप हमेशा डिसीजन लीजिए चाहे डिसीजन गलत हो या सही।
3। तीसरी सबसे बड़ी बात यह है कि उन लोगो से कभी सलाह मत करना जिन्होने अपने जीवन मे कभी कोई उपलब्धि हासिल ना किया हो
यह सबसे जरूरी बात है की उन लोगो से कभी सलाह मत करना जिन्होने अपने जीवन मे कभी कोई उपलब्धि हासिल ना किया हो या तो
उनसे सलाह लेना जो सफल हुए हो या जो असफल हुए हैं क्योंकि
सफलता प्राप्त करने वाला शख्स यह बताएगा की जिंदगी में सफलता कैसे मिलेगी और असफलता
पाने वाला शख्स यह बताएगा कि ये - ये गलती मत करना तो तुम्हे सफलता जरूर मिलेगी लेकिन जो इन दोनो में भी नही है ना तो सफल और ना ही असफल तो उससे सलाह कभी नहीं लेनी चाहिए। वो हमेशा आप को निगेटिव ही बोलेगा वो ये कभी नही बोलेगा की तुम आगे बढ़ो.
4। चौथी सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है की आप हमेशा आपने माता-पिता का सम्मान करें
चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों ना हो , चाहे आप का बिजनेस अच्छा चल रहा हो,या फिर बिजनेस बुरा चल रहा हो,या फिर वो आप से या आप के काम से खुश नहीं हो फिर भी आप उनका सम्मान करे, क्योंकि अगर आप सम्मान नही करते है तो कोई भी दूसरा सम्मान क्यूं देगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें