सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोरोना वैक्सीन के बाद इन 5 लक्षणों पर रखें नजर, जानिए हेल्थ मिनिस्ट्री की एडवाइजरी

कोरोना वैक्सीन के बाद इन 5 लक्षणों पर रखें नजर, जानिए हेल्थ मिनिस्ट्री की एडवाइजरी

webdunia

कोरोना वायरस का प्रकोप कब तक जारी रहेगा? कब यह महामारी पूरी तरह से खत्म होगी? इस पर लगातार शोध जारी है। लेकिन इससे बचाव के लिए वर्तमान में 4 चीजें ही है- सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर और वैक्सीनेशन। वैक्सीनेशन के कुछ साइड इफेक्ट्स जरूर है लेकिन कुछ गंभीर साइड इफेक्ट्स सामने आ रहे हैं जिसमें खून के थक्के जमने की समस्या दिख रही है।
इसे लेकर स्वास्थ्य परिवार और कल्याण मंत्रालय ने वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों से 20 दिन के अंदर ब्लड क्लॉटिंग की समस्या होने पर तुरंत वैक्सीनेशन सेंटर पर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
 
बता दें कि यह एडवाइजरी विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जिन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन ली है। क्योंकि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन से खून के थक्के जमने के मामले सामने आ रहे हैं जिसे लेकर कई देशों ने चिंता भी जताई है।

कोविशील्ड वैक्सीन के बाद इसके प्रमुख लक्षणों पर इस प्रकार ध्यान दें - 
 
- सांस फूलना 
- सांस लेने में तकलीफ होना/सीने में दर्द
- अंगों में सूजन, अंगों को दबाने पर दर्द होना

जिस हाथ पर इंजेक्शन लगाया उसके अलावा शरीर के अन्य भागों पर लाल धब्बे होना 
- उल्टी के साथ या उल्टी के बिना पेट में लगातार दर्द होना। 
- लगातार उल्टी होना 
- आंखों में दर्द, धुंधलापन दिखना
 
थ्रोम्बोसिस क्या होता है?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज का सुविचार। असली रोशनी उसी में है जब आप....

असली रौशनी उसी में है जब आप किसी और के जिंदगी के अंधेरे में उजाला ला सकें।  असली त्यौहार वही है जब आप किसी और की जिंदगी संभाल सके।  और असली खुशी वही है जो आप किसी को  खुश कर सके जीते तो जानवर भी है  जिंदगी लेकिन असली जिंदगी वही है जिसमें आपका कुछ उद्देश्य और दूसरों की भलाई छुपी हो।  अगर आपकी बात से कोई एक व्यक्ति तक  के चेहरे पर मुस्कान भी आती है तो मान लीजिए   कि आप उन लाखों लोगों में से एक हैं जो कोई एक लाख में होता है।  

क्या आपको पता है भारत की भूगोल के बारे में। जानिए भारत का भूगोल और उससे जुड़ी सभी बातें।

चलिए दोस्तों आज हम भारत के भूगोल के बारे में जानते हैं कि भारत का विस्तार कितना है,भारत का क्षेत्रफल कितना है भारत की समुद्री रेखा तथा तटीय  रेखा इन सभी  के बारे में चर्चा करेंगे इस थीम में।  * भारत, उत्तरी गोलार्ध में स्थित क्षेत्रफल के हिसाब से विश्व का सातवां बड़ा देश है जिसका  अक्षांशीय और देशांतरीय विस्तार क्रमशः 8अंश 4 से  37अंश 6 तक है।    * भारत का कुल क्षेत्रफल 32 लाख 87 हजार 263 वर्ग किलोमीटर है एवं उत्तर से दक्षिण में इसका विस्तार 3214 किलोमीटर  जबकि पूर्व से पश्चिम में भारत 2933 किलोमीटर तक फैला है क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है जबकि सिक्किम सबसे छोटा राज्य है।  * भारत विश्व के कुल क्षेत्रफल का 2.43 % जबकि इसकी जनसंख्या संपूर्ण विश्व की जनसंख्या की 17.5% है।  *  भारत के समुद्र तट की लंबाई 7516.6 किलोमीटर है जबकि मुख्य भूमि की तटीय लंबाई 6100 किलोमीटर है, भारतीय राज्यों में गुजरात राज्य की तट रेखा सर्वाधिक लंबी 1600 किमी है भारत के कुल 9 राज्य  समुद्री तट रेखा से...

chadkya suvichar