सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

महान कप्तान धोनी के बारे में जानकारी

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रोफी हासिल कर ली। दुबई में खेले गए मुकाबले में उसने कोलकाता को 27 रन से पराजित किया। चेन्नई ने इससे पूर्व 2010, 2011 एवं 2018 में ट्रोफी पर ले लिया था। इस जीत ने चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। स्टैंड्स में बैठीं साक्षी धोनी एवं जीवा भी खूब झूमने लगीं। इन दोनों के अतिरित्क चेन्नई सुपर किंग्स के बाकी प्लेयर्स का परिवार भी इस जीत के पश्चात् फूला नहीं समा रहा था।
वही इस मैच में जहां कोलकाता ने बल्ले से बेहद अच्छी शुरुआत की थी मगर वह उस लय को कायम नहीं रख पाया तथा अंत में चेन्नई के स्कोर से पिछड़ गया। फाफ डु प्लेसिस के 86 रन के स्कोर की सहायता से चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट पर 192 का स्कोर बनाया था। कोलकाता की टीम इसके उत्तर में नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी।
इसके साथ ही कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। फाफ डुप्लेसिस जब दो रन के निजी स्कोर पर ते तब दिनेश कार्तिक ने उनका स्टंप का चांस मिस कर दिया था। यह मिस्टेक कोलकाता को बहुत भारी पड़ी तथा डु प्लेसिस ने इस अवसर का पूरा लाभ उठाया। वही जो वीडियो अभी वायरल हो यहा है उसे देख यूजर्स भी ख़ुशी से झूम रहे है। 
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और नेशनल क्रिकेट अकेडमी के निदेशक राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच होंगे। इसकी पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने मीडिया से की है। जानकारी के अनुसार, द्रविड़, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली से बातचीत के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने के लिए तैयार हो गए हैं। यह बातचीत शुक्रवार रात को IPL फाइनल के दौरान हुई। 
सूत्रों के अनुसार, द्रविड़ को इस पद के लिए 10 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है। इसके साथ ही उन्हें बोनस भी मिलेगा। मौजूदा कोच रवि शास्त्री का वेतन 8.5 करोड़ रुपये है। द्रविड़ 17 अक्तूबर से 14 नवंबर तक होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पद संभाल लेंगे। उनका कार्यकाल दो सालों का होगा। टी-20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद नवंबर में न्यूजीलैंड की टीम, भारत दौरे पर आ रही है। इस दौरान 17 नवंबर से दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। बता दें कि द्रविड़ इससे पहले इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच भी रह चुके हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज का सुविचार। असली रोशनी उसी में है जब आप....

असली रौशनी उसी में है जब आप किसी और के जिंदगी के अंधेरे में उजाला ला सकें।  असली त्यौहार वही है जब आप किसी और की जिंदगी संभाल सके।  और असली खुशी वही है जो आप किसी को  खुश कर सके जीते तो जानवर भी है  जिंदगी लेकिन असली जिंदगी वही है जिसमें आपका कुछ उद्देश्य और दूसरों की भलाई छुपी हो।  अगर आपकी बात से कोई एक व्यक्ति तक  के चेहरे पर मुस्कान भी आती है तो मान लीजिए   कि आप उन लाखों लोगों में से एक हैं जो कोई एक लाख में होता है।  

क्या आपको पता है भारत की भूगोल के बारे में। जानिए भारत का भूगोल और उससे जुड़ी सभी बातें।

चलिए दोस्तों आज हम भारत के भूगोल के बारे में जानते हैं कि भारत का विस्तार कितना है,भारत का क्षेत्रफल कितना है भारत की समुद्री रेखा तथा तटीय  रेखा इन सभी  के बारे में चर्चा करेंगे इस थीम में।  * भारत, उत्तरी गोलार्ध में स्थित क्षेत्रफल के हिसाब से विश्व का सातवां बड़ा देश है जिसका  अक्षांशीय और देशांतरीय विस्तार क्रमशः 8अंश 4 से  37अंश 6 तक है।    * भारत का कुल क्षेत्रफल 32 लाख 87 हजार 263 वर्ग किलोमीटर है एवं उत्तर से दक्षिण में इसका विस्तार 3214 किलोमीटर  जबकि पूर्व से पश्चिम में भारत 2933 किलोमीटर तक फैला है क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है जबकि सिक्किम सबसे छोटा राज्य है।  * भारत विश्व के कुल क्षेत्रफल का 2.43 % जबकि इसकी जनसंख्या संपूर्ण विश्व की जनसंख्या की 17.5% है।  *  भारत के समुद्र तट की लंबाई 7516.6 किलोमीटर है जबकि मुख्य भूमि की तटीय लंबाई 6100 किलोमीटर है, भारतीय राज्यों में गुजरात राज्य की तट रेखा सर्वाधिक लंबी 1600 किमी है भारत के कुल 9 राज्य  समुद्री तट रेखा से...

chadkya suvichar