सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जानिए क्रेडिट कार्ड क्यों है जरूरी और इसके फायदे और नुकसान सब कुछ और कौन सा क्रेडिट कार्ड है आपके लिए बेस्ट...

क्रेडिट कार्ड से तो हम अच्छी तरह से वाकिफ हैं क्रेडिट कार्ड जो कि हमारे जीवन का मूल आधार बनता जा रहा है आज हम किसी भी ऑनलाइन साइट में जाते हैं तो उसमें कुछ भी ऑर्डर करने के लिए क्रेडिट कार्ड से छूट भी दी जाती है इसमें यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर क्यों क्रेडिट कार्ड से छूट मिलती है और क्रेडिट कार्ड का इतना महत्व क्यों है।  तथा हम क्रेडिट कार्ड से प्रॉफिट कैसे प्राप्त कर सकते हैं और क्रेडिट कार्ड यूज करने में क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए। 

  यह सभी बातों को आज हम कंटेंट में समझाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं क्रेडिट कार्ड के बारे में  की क्रेडिट कार्ड से प्रॉफिट कैसे प्राप्त करें 

सबसे पहले आप जो भी शॉपिंग करते हैं वह हमेशा क्रेडिट कार्ड से करें क्योंकि क्रेडिट कार्ड से 45 दिन का टाइम पीरियड मिलता है जिसके कारण हमें इस 45 दिन के अंदर ₹1 भी एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने पड़ते है बल्कि इससे रिवॉर्ड पॉइंट और तरह-तरह के ऑफर और कैशबैक भी प्राप्त होती है इसमें यह जानना जरूरी हो जाता है कि यह ऑफर का लाभ हम कितना प्राप्त कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड से 45 दिन के बाद जो भी ड्यू अमाउंट होता है उसे हमेशा पूरा पे करना चाहिए फिर उसको चाहे निकाल भी सकते हैं लेकिन जो भी ड्यू अमाउंट होता है उसको हमेशा ही पूरा भरना चाहिए जिससे क्रेडिट लिमिट भी इंक्रीज होती है और आपकी बैंक के प्रति भरोसा भी होता है 

मिनिमम ड्यू अमाउंट *

इसमें यह जानना जरूरी हो जाता है की मिनिमम अमाउंट क्या है जरासल मिनिमम ड्यू अमाउंट एक ऐसा अमाउंट है जो की क्रेडिट कार्ड लेने वाले ग्राहक जो भी अमाउंट डिडक्ट करते हैं उसके बाद जो भी मिनिमम अमाउंट होता है वह पे करने से आपका मिनिमम तो पूरा हो जाएगा लेकिन जो भी मूलधन जो भी बकाया राशि है वह रह जाएगी अतः आप कभी भी क्रेडिट कार्ड का मिनिमम अमाउंट पे ना करें बल्कि टोटल अमाउंट पे करें जिससे आपको एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने पड़ेंगे। 

कौन सा क्रेडिट कार्ड ले *
मार्केट में बहुत सारे कार्ड एवलेबल है लगभग सभी बैंक अपने अपने क्रेडिट कार्ड कस्टमर को देते हैं इसमें यह जानना जरूरी हो जाता है कि हम कौन सा कार्ड ले और हमें कौन से कार्ड में बेनिफिट्स और अच्छी सुविधा कैशबैक तथा रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं तो चलिए इसी बात पर कार्ड के बारे में जानते हैं की कौन सा बैंक अच्छा कार्ड प्राप्त करता है इसमें सबसे पहले एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड आता है जिसको अप्लाई करने के लिए आप पेटीएम से  अप्लाई कर सकते हैं जो कि हर महीने 2000 तक रिवार्ड पॉइंट देता है एचडीएफसी बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है इस कारण इसके कस्टमर भी बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से इसका कारण सिस्टम भी बहुत बढ़िया है और दूसरे नंबर पर एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड आता है जिस्म भी बहुत सारे रिकॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं जिसको अप्लाई करने के लिए आप  एक्सिस बैंक के अधिकारी वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं और क्रेडिट कार्ड यूज कर सकते है। 
 एसबीआई क्रेडिट कार्ड
 में भी कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट देखने को मिलते हैं एसबीआई क्रेडिट कार्ड में 1000 से 2000 तक रिवॉर्ड  पॉइंट मिलते हैं और इसमें अमेजॉन का गिफ्ट वाउचर भी प्राप्त होता है जिसे आप ₹500 तक का अमेजॉन गिफ्ट वाउचर प्राप्त कर सकते हैं। 
क्रेडिट कार्ड के नुकसान *

* क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि अगर पूरा अमाउंट ड्यू ना किया जाए तो मिनिमम अमाउंट में यह पैसा ब्याज के साथ बढ़ता जाता है अतः कस्टमर को हमेशा टोटल अमाउंट ही ड्यू करना चाहिए ना कि मिनिमम अमाउंट। 
* क्रेडिट कार्ड एक कर्ज के रूप में लिया गया पैसा है जिससे फालतू के खर्च भी होते हैं जो कि बाद में देना ही  पड़ता है। 
* क्रेडिट कार्ड में एनुअल फीस,मेंटेनेंस फीस, जॉइनिंग फीस भी किसी किसी में देना पड़ता है हालांकि यह सभी कार्ड में कंपलसरी नहीं होता है। 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज का सुविचार। असली रोशनी उसी में है जब आप....

असली रौशनी उसी में है जब आप किसी और के जिंदगी के अंधेरे में उजाला ला सकें।  असली त्यौहार वही है जब आप किसी और की जिंदगी संभाल सके।  और असली खुशी वही है जो आप किसी को  खुश कर सके जीते तो जानवर भी है  जिंदगी लेकिन असली जिंदगी वही है जिसमें आपका कुछ उद्देश्य और दूसरों की भलाई छुपी हो।  अगर आपकी बात से कोई एक व्यक्ति तक  के चेहरे पर मुस्कान भी आती है तो मान लीजिए   कि आप उन लाखों लोगों में से एक हैं जो कोई एक लाख में होता है।  

क्या आपको पता है भारत की भूगोल के बारे में। जानिए भारत का भूगोल और उससे जुड़ी सभी बातें।

चलिए दोस्तों आज हम भारत के भूगोल के बारे में जानते हैं कि भारत का विस्तार कितना है,भारत का क्षेत्रफल कितना है भारत की समुद्री रेखा तथा तटीय  रेखा इन सभी  के बारे में चर्चा करेंगे इस थीम में।  * भारत, उत्तरी गोलार्ध में स्थित क्षेत्रफल के हिसाब से विश्व का सातवां बड़ा देश है जिसका  अक्षांशीय और देशांतरीय विस्तार क्रमशः 8अंश 4 से  37अंश 6 तक है।    * भारत का कुल क्षेत्रफल 32 लाख 87 हजार 263 वर्ग किलोमीटर है एवं उत्तर से दक्षिण में इसका विस्तार 3214 किलोमीटर  जबकि पूर्व से पश्चिम में भारत 2933 किलोमीटर तक फैला है क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है जबकि सिक्किम सबसे छोटा राज्य है।  * भारत विश्व के कुल क्षेत्रफल का 2.43 % जबकि इसकी जनसंख्या संपूर्ण विश्व की जनसंख्या की 17.5% है।  *  भारत के समुद्र तट की लंबाई 7516.6 किलोमीटर है जबकि मुख्य भूमि की तटीय लंबाई 6100 किलोमीटर है, भारतीय राज्यों में गुजरात राज्य की तट रेखा सर्वाधिक लंबी 1600 किमी है भारत के कुल 9 राज्य  समुद्री तट रेखा से...

chadkya suvichar