एक बात ऐसी है जो आप गांठ बांध लो कि अगर कोई भी काम ऐसा है जो आप दिल से करना चाहते हो पूरे मन से करना चाहते हो और उस काम को इस दुनिया में कोई भी एक व्यक्ति कर रहा है तो वह काम आप भी कर सकते और वह काम करने में आपको सफलता अवश्य मिलेगी और आप अपनी हर इच्छाओं की पूर्ति भी कर सकती हैं।
एक बात हमेशा याद रखें की शेर का लिखा हुआ होता है गोल और बकरियों का कुछ भी लिखा हुआ नहीं होता है तो बकरी जब रोड क्रॉस करती है तब दुनिया हॉर्न बजाती है तो बकरी मैं मैं मैं करती है बकरी इधर भागेगी उधर भागेगी लेकिन जब शेर रोड क्रॉस करता है तो कोई भी हॉर्न भी नहीं बना सकता शेर के सामने सब बिल्ली बनते हैं इसलिए आप अपनी जिंदगी में शेर की तरह गोल को तैयार कीजिए ना कि बकरी की तरह, फिर आप देखेंगे कि आप अपने लक्ष्य को पाने में कैसे हासिल करते हैं और एक नए मुकाम तक पहुंचते हैं।
पहले कहा जाता था कि ईमानदार वह है जिसे बेईमानी करने का मौका ना मिले और बेगुनाह, वह है जिसे जुर्म करने का मौका ना मिले लेकिन अब बात पूरी तरह से बदल गई है अब इमानदार वह है, जिसकी बेईमानी पकड़ी न जाए और बेगुनाह वह है जिसका जुर्म पकड़ा ना गया हो। इसलिए आप अपने आप को हमेशा अपडेट करते रहेंगे क्योंकि दुनिया की बातों में आप खो जाएंगे तो आप अपने आप को खो देंगे।
कहते हैं की रोटी के बिना इंसान 4 हफ्ते जी सकता है, पानी के बिना इंसान 4 दिन जी सकता है, और हवा के बिना शायद 4 मिनट , लेकिन इस दुनिया में एक चीज ऐसी है जिसके बिना इंसान 1 मिनट भी नहीं जी सकता और वह है उम्मीद, उम्मीद एक ऐसी चीज है जिसके बिना, इंसान 4 सेकंड भी नहीं जी सकता इसलिए अगर आपको अपने ऊपर भरोसा और उम्मीद है कि आप कोई काम करते हैं या कर सकते हैं तो उस पर फोकस करिए और एक दिन आप देखेंगे कि आप सफलता की नई ऊंचाइयों को छू लेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें