1. एक बात याद रखना की मेहनत वह सुनहरी चाबी है जो आपके भविष्य की बंद दरवाजे को खोल देती है। इसलिए आप हमेशा सफलता पाना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं तो हमेशा मेहनत और लगन से करें क्योंकि एक पल में जो आप करेंगे वही एक पल में नीचे भी ला सकता है। और मेहनत हमेशा आपको धीरे-धीरे मुकाम तक पहुंचएगा लेकिन वह मुकाम मजबूत होगा इसलिए आप कोई भी काम मेहनत से करें ना कि शार्टकट ढूंढें।
2. भले ही देर सही लेकिन कुछ बनो जरूर क्योंकि वक्त के साथ लोग खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं और कोई भी कार्य करने के लिए वक्त का इंतजार मत करें आप जब और जहां से शुरू करेंगे वही आपका वक्त हो जाएगा। इसलिए कभी भी कोई भी कार्य करने के लिए वक्त की आवश्यकता नहीं है आप वह कार्य शुरू कर देंगे तो वही आपका वक्त हो जाएगा। और लाइफ में हमेशा एक बात याद रखें कि आप कोई भी कार्य करें उसमें विश्वास और ईमानदारी आपकी सर्वश्रेष्ठ धरोहर होती है इसलिए आप कोई भी कार्य करने से पहले यह दोनों अपनाकर जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं।
3. जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना की नफरत को हजार मौके दो कि वह प्रेम बदल जाए लेकिन प्रेम को एक भी मौका ना दो कि वह नफरत में बदल जाए। और आप जिससे प्रेम करते हैं उसके लिए आप अपना कीमती समय दें लेकिन आप जरूरत से ज्यादा भी समय ना दो इससे आप की वैल्यू कम होने लगेगी इसलिए यह जरूरी है कि आप लिमिटेड टाइम ही दे।
4. किसी भी इंसान के साथ रिश्ता रखो तो उसे आजाद रखो क्योंकि जो आपका है वह आपका ही रहेगा चाहे उस व्यक्ति को आपसे लाख गुना अच्छा ही क्यों ना मिल जाए लेकिन जो आपका नहीं है उसे आप जान भी दोगे फिर भी आपको वह एक ना एक दिन छोड़कर चला ही जाएगा लेकिन जो व्यक्ति आपका है उसके लिए आप आदर और उसके प्रति अपने मन में संवेदना रखें।
5. किसी भूखे को रोटी खिलाना पुण्य का काम है लेकिन उससे भी बड़ा पुण्य का काम है उस भूखे आदमी को रोटी खिलाने का तारीका सिखाना क्योंकि अगर उस आदमी को आप 1 दिन रोटी दे भी देंगे तो वह अपना पेट उसी दिन ही भर पाएगा लेकिन अगर आप उसे रोटी कमाने का तारिका बताएंगे तो वह अपना पेट जिंदगी भर भर सकता है और अपना परिवार भी वह चला सकता है। इसलिए आप किसी को कुछ भी दे तो उसका फुल सोर्स दें की उसकी पूरी जिंदगी में आपके लिए आदर बना रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें