1. एक बात हमेशा याद रखें की अगर आप उन चीजों को खरीदते है जीनकी आपको बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। तो शीघ्र ही आपको उन चीजों को बेचना पड़ जाएगा जिनकी आपको सबसे ज्यादा जरूरत है। इसलिए आप हमेशा उन चीजों को खरीदें जिनकी आपको बहुत ज्यादा जरूरत है अगर आप कोई भी चीज खरीदते हैं तो उसके बारे में सोचें की इस चीज को खरीदने की जरूरत है, क्या इसके बिना काम चल सकता है अगर उस चीज के बिना काम चल सकता है तो उसे ना ले और वही पैसा दूसरे काम में लगाए।
2. जिंदगी में जो भी होता है वह अच्छे के लिए ही होता है भले ही उस समय आपको वह चीज बुरी लग रही हो लेकिन बाद में पता चल ही जाता है कि वह भी अच्छे के लिए ही हुआ है। कई बार अपनों की खुशी के लिए खुद की खुशी को छोड़ने पड़े तो ज्यादा उदास मत हों क्योंकि अगर आप अपनों से प्यार करेंगे तभी तो आपसे भी उतना ही प्यार करेंगे।
3. अगर आपकी जिंदगी में कोई परेशानी है या कोई कमी है तो उसे ठीक करने की सोचें उसके बारे में सोच कर बैठने से या उदास होने से उस समस्या का हल नहीं निकलने वाला इसलिए आप अपनी समस्या का हल स्वयं निकाल और दूसरों की समस्या को भी समझे और उसे भी हल करने की कोशिश करें।
4. अगर कोई आपकी औकात का ताना देकर कुछ कहता है तो आप बुरा मत मानिए और ना ही आप उससे जलिए आप चुप रहिए और अपनी औकात ऐसी बनाईए की आपसे बड़ी औकात उसके पूरे खानदान में किसी की ना हो, आप अपने आप को इतना सफल बनाइए कि वह सोच सोच कर ही आपसे जलने लगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें