1. कभी कभी जीवन में सबसे अच्छा पाने के लिए सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ता है। इसीलिए आप जो कार्य कर नहीं हैं उसको मन लगाकर करिए और हमेशा धैर्य रखिए। और जरूरी नहीं कि सभी लोग हमें समझ पाए क्योंकि तराजू सिर्फ वजन बता सकता है क्वालिटी नहीं। और जो चीज आप को चैलेंज करती है हमेशा वही चीज ही आपको चेंज कर सकती है।
2. अकेला खड़े होने का साहस रखो क्योंकि दुनिया ज्ञान देती है नसीहत नहीं। और जो है जितना भी है उतने में ही खुश रहो क्योंकि जरूरत से ज्यादा रोशनी मनुष्य को अंधा कर देती है।
वक्त सभी को मिलता है जिंदगी को बदलने के लिए लेकिन जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए।
कोई भी रिजल्ट यह डिसाइड नहीं कर सकता कि आपका फ्यूचर क्या होगा क्योंकि दुनिया में 90 परसेंट अरबपतियों के पास कोई भी डिग्री नहीं है।
3. माइंड हमेशा ऐसा रखना चाहिए की जो मुझे आता है वह मैं कर लूंगा और जो मुझे नहीं आता वह मैं सीख लूंगा। लेकिन कभी अपने आप पर घमंड और गुरुर नहीं करना चाहिए की यह काम मैं कर सकता हूं यह मेरा विश्वास है। लेकिन यह काम मैं ही कर सकता हूं यह मेरा घमंड है।
4. आप हर किसी के लिए महत्वपूर्ण नहीं हो सकते लेकिन इसका यह अर्थ कभी भी नहीं है कि आप बर्थ हैं क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी उद्देश्य के लिए ही जीता है।
इसीलिए जब आपका समय आएगा तब आपको आपका कार्य मिल जाएगा इसीलिए आप घबराएं नहीं और अपना कर्म करते रहें।
5. भावनाओं को समझने वाला एक अनपढ़ आदमी दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा आदमी होता है। क्योंकि भावनाएं दिल से पैदा होती है ना कि दिमाग से इसलिए आप किसी को भी देखें तो उसे अपनी भावनाओं को समझ कर देखें।
मनुष्य के दिमाग में दो घोड़े दौड़ते हैं एक पॉजिटिव और दूसरा नेगेटिव फर्क सिर्फ इतना है कि आप अपने दिमाग को जितना खुराक दोगे वही जीतेगा पॉजिटिव या नेगेटिव। इसीलिए आप हमेशा पॉजिटिव सोचिए और आपका हर काम पॉजिटिव ही होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें