1. यदि सुबह की नींद खुलते ही आप किसी लक्ष्य को लेकर उत्साहित नहीं है तो आप जी नहीं रहे हैं केवल अपनी जिंदगी में आप समय काट रहे हैं। इसीलिए आप हमेशा एक लक्ष्य बनाकर चलें और उस लक्ष्य को पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करें क्योंकि आपके जीवन में अगर कोई लक्ष्य नहीं है तो आप सफलता की ऊंचाइयों तक नहीं पहुंच सकते क्योंकि सफलता पाने के लिए लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है।
2. जब रिश्ता नया नया होता है तो लोग दिल से बात और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है तो लोग मतलब और मूड से बात करते हैं। जिसकी वजह से रिश्तो में दरारें आती है और इस तरह के रिश्ते लंबे समय तक टिक नहीं पाते और आगे चलकर मुसीबत की वजह बनती है।
3. आप हर औरत की इज्जत करो इसलिए नहीं की वह एक औरत है बल्कि यह साबित करने के लिए की उसकी इज्जत करो कि आप की परवरिश एक अच्छी मां ने की है... क्योंकि इंसान की सोच ही उसे बादशाह बनाती है इसलिए आप जिस की भी इज्जत करेंगे वह आपकी सबसे ज्यादा इज्जत देगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें