1. भीख या खाएरात से मिली सफलता से लाख गुना बेहतर है कि आप खुद के दम पर कोई छोटा सा मुकाम ही सही हासिल जरूर करो लेकिन खुद का करो, और अपना करो क्योंकि अगर आप छोटा सा मुकाम ही सही लेकिन अपना खुद का करोगे तो आपका रुतबा और लगन से आप सफलता कि नईं ऊंचाइयों को छू लेंगे।
2. यह धुआं भी अजीब है जनाब अगर पराली जले तो बात दिल्ली तक पहुंच जाती है लेकिन अगर किसी गरीब किसान की फसल जले तो तहसील तक भी नहीं पहुंचती।
3. भविष्य वह नहीं होता जो हम कल के लिए सोचते हैं बल्कि भविष्य उस पर निर्भर करता है जो हम वर्तमान में करते हैं। अतः आप जो वर्तमान में कर रहे हैं उसका सीधा संबंध भविष्य से है इसलिए आप वर्तमान में हमेशा अच्छा और बड़ा करें और ना ही अतीत के बारे में सोचें क्योंकि अगर आप अतीत में रहेंगे तो भविष्य नहीं बन सकता और अगर आप वर्तमान में रहेंगे तो आप भविष्य बना सकते हैं।
4. हम जो भी कर रहे हैं वह हमारे कर्मों से ही भविष्य का निर्माण होता है और फिर हम उसे भाग्य का नाम दे देते हैं इसलिए आप अच्छा भविष्य चाहते हैं तो आप वर्तमान में अच्छे काम करें फिर भाग्य भी हमारा होगा और भविष्य भी हमारा होगा।
5. मनुष्य हमेशा अपने गुरु की शिक्षा को भूल सकता है लेकिन जो सीख समय देता है उसे मनुष्य कभी नहीं भूल सकता क्योंकि एक ना एक बार अच्छा समय सभी का आता है इसलिए कभी अपने समय पर घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि हर व्यक्ति का अच्छा और बुरा समय होता है अगर आप अपने अच्छे समय में बुरे कार्य करते हो या किसी को परेशान करते हो तो सतर्क हो जाइए क्योंकि आप का भी बुरा समय आएगा तो वह व्यक्ति भी आपसे उसी तरह पेश होगा क्योंकि समय कभी किसी का नहीं हुआ, समय तो उन नोटों का भी नहीं हुआ जो कभी पूरा बाजार खरीदने की ताकत रखते थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें