1. एक बात हमेशा याद रखें कि दुनिया में कोई भी काम बिना बाधा के पूरा नहीं हो सकता है बड़ा काम करने के लिए बाधाओं का सामना करना पड़ेगा क्योंकि सफलता उन्हीं लोगों के साथ होती है जो अंत तक प्रयास करते हैं। और जो आदे में रुक जाते हैं सफलता भी उनसे अपना नाता तोड़ लेती है इसलिए आप हमेशा अपना पूरा काम इमानदारी से और निष्पक्षता से करें फिर आपको सफलता जरूर मिलेगी।
2. जो इंसान नियम बनाकर अपने काम आज का आज ही करेगा वह इंसान दुनिया भर में आगे जाकर राज करेगा। इसलिए आप जो भी काम शेड्यूल करे वह आज का आज ही करें जिससे आपकी आदत लग जाएगी और आप सफलता कि नई ऊंचाइयों को पा लेंगे। और अगर इंसान इरादा बनाले की मैं कामयाबी पाकर रहूंगा तो दुनिया की कोई भी ताकत या हालात मायने नहीं रखते है।
3. जिंदगी में सफलता पाने के लिए ऊंचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से काम करना पड़ता है। यूं ही नहीं मिलती किसी को सफलता, सफलता पाने के लिए व्यक्ति को मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है। और हाथ कैसी मेहनत करें की दुनिया को मालूम चल जाए की नामुमकिन कुछ भी नहीं है।
4.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें