सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बात पते की। वक्त बता सकता है कि आपके पास कितनी दौलत है लेकिन...

1 एक बात हमेशा याद रखें की आपका वक्त बता सकता है कि आपके पास कितनी दौलत है लेकिन दौलत नहीं बता सकती कि आपके पास कितना वक्त है..। इसीलिए आप अपने वक्त पर कभी भी घमंड ना करें क्योंकि वक्त सभी का आता है और सभी का जाता है सभी का अच्छा वक्त भी आता है और सभी का बुरा वक्त भी आता है अगर आपका अभी अच्छा वक्त चल रहा है तो बुरा भी आएगा और यदि बुरा वक्त चल रहा है तो अच्छा वक्त ही जरूर आएगा इसलिए समय का इंतजार करिए। 

2.  अगर ऊपर वाले के साथ आपके संबंध मजबूत है तो धरती वाले आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हैं। 

3.  वक्त से ज्यादा जिंदगी में अपना और पराया कोई भी नहीं हो सकता है अगर वक्त आपका है तो सभी लोग आपके होंगे और सभी लोग आपका साथ देंगे लेकिन अगर वक्त आपका नहीं है तो कोई भी आपका साथ नहीं देता इसलिए वक्त को अपना गुलाम बनाइए क्योंकि अगर गुलाम बनोगे तो कुत्ते की तरह लात मारेगी दुनिया और गुलाम  बनाओगे तो शेर की तरह सलाम करेगी दुनिया। 

4.  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज का सुविचार। असली रोशनी उसी में है जब आप....

असली रौशनी उसी में है जब आप किसी और के जिंदगी के अंधेरे में उजाला ला सकें।  असली त्यौहार वही है जब आप किसी और की जिंदगी संभाल सके।  और असली खुशी वही है जो आप किसी को  खुश कर सके जीते तो जानवर भी है  जिंदगी लेकिन असली जिंदगी वही है जिसमें आपका कुछ उद्देश्य और दूसरों की भलाई छुपी हो।  अगर आपकी बात से कोई एक व्यक्ति तक  के चेहरे पर मुस्कान भी आती है तो मान लीजिए   कि आप उन लाखों लोगों में से एक हैं जो कोई एक लाख में होता है।  

क्या आपको पता है भारत की भूगोल के बारे में। जानिए भारत का भूगोल और उससे जुड़ी सभी बातें।

चलिए दोस्तों आज हम भारत के भूगोल के बारे में जानते हैं कि भारत का विस्तार कितना है,भारत का क्षेत्रफल कितना है भारत की समुद्री रेखा तथा तटीय  रेखा इन सभी  के बारे में चर्चा करेंगे इस थीम में।  * भारत, उत्तरी गोलार्ध में स्थित क्षेत्रफल के हिसाब से विश्व का सातवां बड़ा देश है जिसका  अक्षांशीय और देशांतरीय विस्तार क्रमशः 8अंश 4 से  37अंश 6 तक है।    * भारत का कुल क्षेत्रफल 32 लाख 87 हजार 263 वर्ग किलोमीटर है एवं उत्तर से दक्षिण में इसका विस्तार 3214 किलोमीटर  जबकि पूर्व से पश्चिम में भारत 2933 किलोमीटर तक फैला है क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है जबकि सिक्किम सबसे छोटा राज्य है।  * भारत विश्व के कुल क्षेत्रफल का 2.43 % जबकि इसकी जनसंख्या संपूर्ण विश्व की जनसंख्या की 17.5% है।  *  भारत के समुद्र तट की लंबाई 7516.6 किलोमीटर है जबकि मुख्य भूमि की तटीय लंबाई 6100 किलोमीटर है, भारतीय राज्यों में गुजरात राज्य की तट रेखा सर्वाधिक लंबी 1600 किमी है भारत के कुल 9 राज्य  समुद्री तट रेखा से...

chadkya suvichar