1 एक बात हमेशा याद रखें की आपका वक्त बता सकता है कि आपके पास कितनी दौलत है लेकिन दौलत नहीं बता सकती कि आपके पास कितना वक्त है..। इसीलिए आप अपने वक्त पर कभी भी घमंड ना करें क्योंकि वक्त सभी का आता है और सभी का जाता है सभी का अच्छा वक्त भी आता है और सभी का बुरा वक्त भी आता है अगर आपका अभी अच्छा वक्त चल रहा है तो बुरा भी आएगा और यदि बुरा वक्त चल रहा है तो अच्छा वक्त ही जरूर आएगा इसलिए समय का इंतजार करिए।
2. अगर ऊपर वाले के साथ आपके संबंध मजबूत है तो धरती वाले आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हैं।
3. वक्त से ज्यादा जिंदगी में अपना और पराया कोई भी नहीं हो सकता है अगर वक्त आपका है तो सभी लोग आपके होंगे और सभी लोग आपका साथ देंगे लेकिन अगर वक्त आपका नहीं है तो कोई भी आपका साथ नहीं देता इसलिए वक्त को अपना गुलाम बनाइए क्योंकि अगर गुलाम बनोगे तो कुत्ते की तरह लात मारेगी दुनिया और गुलाम बनाओगे तो शेर की तरह सलाम करेगी दुनिया।
4.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें