सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बात पते की। भगवान सिर्फ वहां नहीं है जहां हम प्रार्थना करते हैं बल्कि...

1. भगवान सिर्फ वहां नहीं है जहां हम प्रार्थना करते हैं बल्कि भगवान वहां भी हैं जहां हम गुनाह करते हैं।  इसलिए आप हमेशा जैसे प्रार्थना करते हैं तब भगवान को देखते हैं ठीक उसी तरह जब आप कोई गुनाह भी करें तब भी अब भगवान को याद करें इससे आप गुनाह करने में बच जाएंगे और एक सच्चे इंसान बनेंगे। 


2.  एक बात हमेशा याद रखें की 1 मिनट में जिंदगी नहीं बदलती लेकिन 1 मिनट में लिया गया आपका फैसला पूरी जिंदगी बदल सकता है।  इसलिए आप जब भी कोई फैसला लेते है वह सच्चे मन से और बुद्धिमता से ले ना कि गुस्से में क्योंकि गुस्से में लिया गया फैसला अक्सर हमारी असफलता का कारण बनता है। 


3. अपनी जिंदगी जीने के लिए अपनी जिंदगी के निर्णय को किसी दूसरे के हाथों पर नहीं देना चाहिए अपनी जिंदगी के फैसले दूसरे व्यक्ति को देने का अधिकार भी नहीं देना चाहिए
अन्यथा आपकी जिंदगी आपकी कम रह जाएगी और दूसरों की ज्यादा हो जाएगी इसलिए आप अपनी जिंदगी के फैसले स्वयं ले  और अपनी जिंदगी में सफलता प्राप्त करें। 
4.  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज का सुविचार। असली रोशनी उसी में है जब आप....

असली रौशनी उसी में है जब आप किसी और के जिंदगी के अंधेरे में उजाला ला सकें।  असली त्यौहार वही है जब आप किसी और की जिंदगी संभाल सके।  और असली खुशी वही है जो आप किसी को  खुश कर सके जीते तो जानवर भी है  जिंदगी लेकिन असली जिंदगी वही है जिसमें आपका कुछ उद्देश्य और दूसरों की भलाई छुपी हो।  अगर आपकी बात से कोई एक व्यक्ति तक  के चेहरे पर मुस्कान भी आती है तो मान लीजिए   कि आप उन लाखों लोगों में से एक हैं जो कोई एक लाख में होता है।  

क्या आपको पता है भारत की भूगोल के बारे में। जानिए भारत का भूगोल और उससे जुड़ी सभी बातें।

चलिए दोस्तों आज हम भारत के भूगोल के बारे में जानते हैं कि भारत का विस्तार कितना है,भारत का क्षेत्रफल कितना है भारत की समुद्री रेखा तथा तटीय  रेखा इन सभी  के बारे में चर्चा करेंगे इस थीम में।  * भारत, उत्तरी गोलार्ध में स्थित क्षेत्रफल के हिसाब से विश्व का सातवां बड़ा देश है जिसका  अक्षांशीय और देशांतरीय विस्तार क्रमशः 8अंश 4 से  37अंश 6 तक है।    * भारत का कुल क्षेत्रफल 32 लाख 87 हजार 263 वर्ग किलोमीटर है एवं उत्तर से दक्षिण में इसका विस्तार 3214 किलोमीटर  जबकि पूर्व से पश्चिम में भारत 2933 किलोमीटर तक फैला है क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है जबकि सिक्किम सबसे छोटा राज्य है।  * भारत विश्व के कुल क्षेत्रफल का 2.43 % जबकि इसकी जनसंख्या संपूर्ण विश्व की जनसंख्या की 17.5% है।  *  भारत के समुद्र तट की लंबाई 7516.6 किलोमीटर है जबकि मुख्य भूमि की तटीय लंबाई 6100 किलोमीटर है, भारतीय राज्यों में गुजरात राज्य की तट रेखा सर्वाधिक लंबी 1600 किमी है भारत के कुल 9 राज्य  समुद्री तट रेखा से...

chadkya suvichar